नई दिल्ली। अभिनेता सतीश कौशिक मामले में नया खुलासा हुआ है। मालू फार्महाउस के मालिक विकास मालू के बेटे व बेटी ने उनकी दूसरी पत्नी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करवा रखी हैं। बेटे ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उनमें पोक्सो की धारा लगी है जबकि बेटी ने दूसरी पत्नी व उसके एक जानकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दूसरी तरफ दूसरी पत्नी ने इंस्पेक्टर विजय सिंह को बदलने की मांग की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं, लेकिन इंस्पेक्टर विजय सिंह किसी भी एफआईआर का जांच अधिकारी नहीं है।
इस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरी पत्नी की शिकायत पर विकास मालू व अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जो एफआईआर दर्ज की गई है उस मामले में फार्म हाउस मालिक कोर्ट के आदेश पर जांच में शामिल हो गए थे। पुलिस ने उनका पासपोर्ट जब्त कर रखा है।
दूसरी तरफ इस मामले में उनकी दूसरी पत्नी भी तफ्तीश में शामिल हो गई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बिना गिरफ्तारी के चार्जशीट की जाएगी। अगर किसी के खिलाफ कोई सबूत सामने आते हैं तो तीनों एफआईआर में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।