नई दिल्ली। अभिनेता सतीश कौशिक मामले में नया खुलासा हुआ है। मालू फार्महाउस के मालिक विकास मालू के बेटे व बेटी ने उनकी दूसरी पत्नी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करवा रखी हैं। बेटे ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उनमें पोक्सो की धारा लगी है जबकि बेटी ने दूसरी पत्नी व उसके एक जानकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

दूसरी तरफ दूसरी पत्नी ने इंस्पेक्टर विजय सिंह को बदलने की मांग की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं, लेकिन  इंस्पेक्टर विजय सिंह किसी भी एफआईआर का जांच अधिकारी नहीं है।

इस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरी पत्नी की शिकायत पर विकास मालू व अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जो एफआईआर दर्ज की गई है उस मामले में फार्म हाउस मालिक कोर्ट के आदेश पर जांच में शामिल हो गए थे। पुलिस ने उनका पासपोर्ट जब्त कर रखा है।

दूसरी तरफ इस मामले में उनकी दूसरी पत्नी भी तफ्तीश में शामिल हो गई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बिना गिरफ्तारी के चार्जशीट की जाएगी। अगर किसी के खिलाफ कोई सबूत सामने आते हैं तो तीनों एफआईआर में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक और फार्म हाउस मालिक विकास मालू एक समय पड़ोसी थे। अभिनेता का घर पीपी ज्वैलर्स के बगल में था। वहीं पर विकास मालू के पिता का घर था। इस कारण अभिनेता की विकास मालू के पिता से दोस्ती थी। विकास मालू ने दावा किया है कि उनकी सतीश कौशिक के साथ 30 वर्षों से दोस्ती थी।
कपासहेड़ा थाना पुलिस ने फार्महाउस मालिक विकास मालू के बयान दर्ज कर लिए हैं। विकास मालू ने अपने बयानों में कहा है कि उनके परिवार की अभिनेता से करीब 30 वर्षों से दोस्ती है। उसने अभिनेता को होली खेलने व फिल्म की डील के लिए बुलाया था। मालू ने बताया कि अभिनेता के सीने में दर्द हुआ।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालू ने ये भी कहा कि वह फरार नहीं हुआ था। अभिनेता सतीश कौशिक के शव को मुंबई पहुंचाने गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ेगी तो मालू से फिर से पूछताछ की जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में मंगलवार को व्यवसायी विकास मालू से पूछताछ की। मालू से कापसहेड़ा थाने में पूछताछ की गई। वह दोपहर में पुलिस थाने पहुंचे और शाम करीब साढ़े चार बजे चले गए।
दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में फार्महाउस के मालिक विकास मालू ने पत्नी की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। दूसरी तरफ मालू की दूसरी पत्नी से भी मंगलवार को पूछताछ की गई। उससे मोती नगर स्थित उनके वकील के कार्यालय में पूछताछ हुई। कपासहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने करीब सवा तीन घंटे पूछताछ की।
पुलिस ने सान्वी से करीब 25 सवाल पूछे। फार्महाउस के मालिक विकास मालू ने पूछताछ में कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनके वकील राजेश ठाकुर ने कहा कि झूठे आरोप लगाने पर पत्नी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
विकास मालू ने कहा कि सतीश कौशिक होली के दिन पार्टी में आए थे और सब कुछ सामान्य था। मैं शाम को अपने कमरे में गया। रात 12.20 बजे मुझे सतीश कौशिक की तबीयत बिगडऩे की सूचना मिली। इसके बाद मैं भी अस्पताल गया।
मालू ने कहा कि वह दिग्गज अभिनेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई गए थे। अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर विकास ने कहा कि यह सब निराधार है और जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights