महाराष्ट्र के नासिक में बृहस्पतिवार सुबह दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मनमाड जाने वाली सड़क पर नंदगांव में यह हादसा हुआ। नांदगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, शिवाजी देशमुख (60) और उषा महाजन (60) की इस हादसे में मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए और घायल लोग मोहाडी तथा पचोर के हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।