बुढ़ाना: बड़ौत रोड पर बोलेरो गाडी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर हैदर निवासी पूनम पत्नी जयकुमार, उनके पुत्र मनोज और राहुल, पूनम के झेठ वजिश कुमार और परिवार के सदस्य विनीत कुमार बोलेरो कार में सवार होकर पिलखुवा में बीमार रिश्तेदार का हाल चाल जानने गए थे। पिलखुवा से वापस लौटते समय देर रात लगभग दो बजे कस्बे के भारद्वाज नर्सिंग होम के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने पूनम, वजिश और विनीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनोज को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।