कैंट क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े होकर पेशाब कर रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को भी सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आसपास में लगे सीसीटीवी की मदद से वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
कैंट क्षेत्र के ग्राम क्यारा निवासी 35 वर्षीय नेमपाल पुत्र ज्वाला प्रसाद रविवार शाम को अपनी भैंसों के लिए चारा लेने गए हुए थे। गाड़ी को साइड में लगाकर सड़क किनारे खड़े होकर पेशाब कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद नेमपाल के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम को भैंसों के लिए चोकर लेने गया था। दुकान पर गाड़ी खड़ी करके सड़क किनारे पेशाब कर रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर कैंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।