बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर साल 2024 में पेरेंट्स बने हैं। कपल के घर 12 दिसंबर को प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी हालांकि, ये खुशखबरी उन्होंने 23 दिसंबर को सोशल मीडिया पर शेयर की। वहीं अब कपल का लाडला 2 महीने का हो गया है। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे का नामकरण किया। उन्होंने फैंस को बताया है कि अपने बेटे का नाम क्या रखा है।

उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बेटे का सुंदर सा नाम और उसके नाम का मतलब भी खुद ही बताया है। वहीं इस पोस्ट में आगे एक वीडियो भी है जिसमें दोनों अपने बच्चे के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे दिख रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by सचेत टंडन (@sachettandonofficial)

इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में कहा है- ‘दुनिया में आपका स्वागत है हमारे चमत्कारी लड़के कृत टंडन। कृपया हमारे नन्हे-मुन्ने को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और दयालु होने का आशीर्वाद दें। हम विनम्रतापूर्वक आप सभी का आशीर्वाद अपने बच्चे के लिए चाहते हैं। आप सभी को प्यार और अनंत धन्यवाद।’ 

View this post on Instagram

A post shared by Krith Tandon (@krithtandon)

उन्होंने अपने इस पोस्ट में बताया- ‘बच्चे का नाम Krith Tandon (कृत टंडन) रखा है। इसी के साथ उन्होंने इस नाम का मतलब बताते हुए कहा है कि ये भगवान विष्णु का भी नाम है, जो कि संस्कृत शब्द कृता से आया है, जिसका मतलब होता है बनाया गया यानी क्रिएटेड। ये नाम आविष्कारशील यानी मौलिक, क्रिएटिव और पॉप्युलर होने का प्रतीक है।’

इसी के साथ उन्होंने अपने बच्चे का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शेयर किया है, जिसमें इस वक्त केवल एक पोस्ट है। इस पोस्ट में कृत मम्मी की बाहों में सुकून से सोए हैं। वहीं सचेत प्यार से उसका माथा चूम रहे हैं। फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights