सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। रामलीला को मनोरंजन के रूप में नही आध्यात्मिक रूप से देखें बोले पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग ।
संस्कार निधि एवं जेवी जैन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में जनपद की रामलीलाओं का सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। श्री रामचरित मानस और सामाजिक समरसता के लिए यह आयोजन काफी सार्थक साबित हुआ और समस्त रामलीला कमेटियों के प्रधान सम्मानित किए गए।
आज जेवी जैन कॉलेज के सभागार में संस्कार निधि के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग की एक अच्छी पहल पर यह आयोजन किया गया, जिसमें श्री रामचरित मानस एवं सामाजिक समरसता पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में 23 प्राचीन श्री रामलीला कमेटी के चिलकाना रोड के प्रधान विनय जिंदल, श्री कृष्णा राम नाटक क्लब जुबली पार्क के प्रधान महेंद्र तनेजा, श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब गांधी पार्क के प्रधान चौधरी जोगेंद्र कुमार, श्री आशुतोष रामलीला समिति गुरुद्वारा रोड के प्रधान गौरव चौधरी, उत्तरीय रेलवे नाटक क्लब माल गोदाम रोड के प्रधान रवि जुनेजा, मानव कल्याण समिति लेबर कॉलोनी के प्रधान राजकुमार त्यागी, भारतीय कला मंच गोविंद नगर के प्रधान नरेंद्र शर्मा, नॉर्दर्न रेलवे श्री रामलीला ड्रामाटिक क्लब खलासी लाइन के प्रधान साहब सिंह, श्री रामलीला महोत्सव समिति गंगोह के प्रधान रघुनंदन गोयल, श्री रामलीला कमेटी सुल्तानपुर के प्रधान मनदीप सैनी, भारतीय कला संगम रेलवे टीटू कॉलोनी के प्रधान जसवीर मोगा, प्रधान अजय जैन, देवबंद के प्रधान राकेश सिंघल, अंबेडकर के प्रधान सनी मित्तल, सरसावा के प्रधान रामपाल गुप्ता, रामपुर मनिहारान के प्रधान संजय गुप्ता, हकीकत नगर के प्रधान चंद भारती, हिम्मतनगर के प्रधान राकेश शर्मा, नुमाइश कैंप के प्रधान राकेश सूरी, केशव नगर नुमाइश कैंप के प्रधान राजन कोचर, बिहारीगढ़ के प्रधान बृजकिशोर गोयल, प्रधान दिनेश सिंगल एवं कपिल विहार के प्रधान विनोद कुमार को मुख्य अतिथि संस्कृत संज्ञान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रदीप सिंघल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने कहा रामलीलाओं को मनोरंजन रूप में न देखकर आध्यात्मिक रूप से देखें।
इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष प्रोफेसर एचएस सिह, संस्कार निधि के अध्यक्ष सुधीर जोशी, कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, प्रोफेसर ममता सिंगल, श्री राम कथा व्यास प्रोफेसर महन्त राघवेंद्र स्वामी समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।