प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को नया संसद भवन समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।

प्रमुख अपडेट
May 28, 2023 | 08:06 AM (IST)

संसद बनाने वाले श्रमजीवियों का किया सम्मान

संसद भवन के निर्माण करने वाले श्रमजीवियों का पीएम मोदी उद्घाटन से पहले अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने इन श्रमजीवियों का सम्मान भी किया।

 

May 28, 2023 | 08:04 AM (IST)

पीएम मोदी ने संसद में स्थापित हुआ राजदंड

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में राजदंड स्थापित कर दिया है और शिलापट्ट का भी अनावरण किया है। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद है।

May 28, 2023 | 07:57 AM (IST)

हवन की विधि पूरी, थोड़ी देर में उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नई संसद भवन के उद्घाटन के लिए हो रहे हवन-पूजा में बैठे हैं। तमिलनाडु से आए अधीनम संत मंत्रोच्चार के साथ हवन की विधि पूरी हुई। पूजा कार्यक्रम के बाद अधीनम पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा गया। इसको संसद भवन में स्थापित किया जाएगा।

May 28, 2023 | 07:53 AM (IST)

मठों के मठाधीशों ने पीएम मोदी को सौंपा सेंगोल

18 मठों के मठाधीशों ने प्रधानमंत्री मोदी को सेंगोल सौंपा है। राजदंड के साथ मठाधीशों ने उनको आशीर्वाद दिया। राजदंड का अर्थ है कि आप किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकते हैं।

 

May 28, 2023 | 07:40 AM (IST)

नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, पूजन शुरू

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच गए है। वहां पर पूजन शुरू हो गया है। पीएम मोदी के हांथों सुबह 8:45 पर नए संसद भवन का उद्घाटन होगा।

 

May 28, 2023 | 06:58 AM (IST)

छावनी बनी राजधानी दिल्ली की सभी सीमाएं

 

नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर कोई व्यवधान पैदा नहीं हो इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। दिल्ली में घुसने वाली सभी सीमाएं आज पूरी तरह से सील कर दी गई हैं, और राजधानी में प्रवेश करने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है।

 

May 28, 2023 | 06:46 AM (IST)

नई संसद के उद्घाटन समारोह का पूरा शेड्यूल

 

7.30AM- हवन और पूजा

8.30AM- सेंगोल की स्थापना

9AM- प्रार्थना सभा का आयोजन

12.07AM- राष्ट्रगान

12.10PM- राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का भाषण

12.17PM- 2 शार्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग

12.29PM- उपराष्ट्रपति का संबोधन पढ़ा जाएगा

12.33PM- राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा

12.38PM- नेता प्रतिपक्ष खरगे का संबोधन (बहिष्कार की वजह से उम्मीद कम)

12.43PM- स्पीकर ओम बिरला का संबोधन

1.05PM- PM सिक्का जारी करेंगे

1.10PM- PM मोदी का संबोधन

 

May 28, 2023 | 06:44 AM (IST)

समारोह में 25 पार्टियां होंगी शामिल, 21 दलों का बहिष्कार

 

नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर आज देश की कुल 25 राजनीतिक पार्टियां शिरकत कर रहीं तो वहीं कांग्रेस समेत 21 राजनीतिक दलों ने समारोह का बहिष्कार किया है।

 

May 27, 2023 | 09:53 PM (IST)

पीएम ने लिया अधिनम महंतों का आशीर्वाद

 

नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने से पहले अधिनम महंतों का आशीर्वाद लेते हुए पीएम मोदी ने संबोधित किया। दिल्ली में अपने आवास पर आदिनम मंहतों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।

 

May 27, 2023 | 09:49 PM (IST)

उद्घाटन से पहले पीएम मोदी को सौंपा गया सेंगोल

 

नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अधीनम लोगों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। अधीनम ने सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा।

 

May 27, 2023 | 09:48 PM (IST)

75 रुपए का विशेष सिक्का भी होगा जारी

 

नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपए का विशेष सिक्का भी जारी करेगी। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर है, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। सिक्के के बाईं ओर देवनागरी में ‘भारत’ और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा है। इस पर रुपए का प्रतीक चिन्ह भी अंकित है।

 

May 27, 2023 | 09:46 PM (IST)

पीएम मोदी की देश की जनता से अपील

 

नए भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने ट्विटर पर नई संसद का एक वीडियो शेयर करते हुए देश की जनता से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने वॉयसओवर के साथ वीडियो बनाकर शेयर करने का भी आग्रह किया है। पीएम ने कहा कि इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ शेयर करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।

 

May 27, 2023 | 09:36 PM (IST)

हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगा उद्घाटन समारोह

 

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नया संसद भवन समर्पित करेंगे। इस समारोह की शुरुआत सुबह 7:30 बजे हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में 25 दल शामिल होंगे। जबकि 21 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights