जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इराज राजा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर को संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में जालौन के उरई से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उस व्यक्ति की पहचान उरई के राम नगर इलाके के चार बच्चों के पिता 50 वर्षीय अतुल कुलश्रेष्ठ के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस कुलश्रेष्ठ को दिल्ली ले गई है। राजा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम यहां आई और एक व्यक्ति को अपने साथ दिल्ली ले गई है। टीम ने इस बारे में ज्यादा जानकारी हमारे साथ साझा नहीं की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटनाक्रम से वाकिफ लोगों के अनुसार, कुलश्रेष्ठ, भगत सिंह फैंस क्लब, एक सोशल मीडिया पेज/ग्रुप का सदस्य था, जिसके सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी सदस्य थे। कम से कम एक आरोपी ने ग्रुप में उससे चैट की थी। एक साधारण परिवार से आने वाले हाई स्कूल ड्रॉपआउट कुलश्रेष्ठ के बारे में कहा जाता है कि वह वामपंथी गतिविधियों में लगा हुआ था। उन्हें उरई में वामपंथी विचारधारा में दृढ़ विश्वास के लिए जाना जाता है। वह मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों की तरह सोशल मीडिया पर ग्रुप का हिस्सा था।
उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पंचायत राज विभाग के एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगढ़ विकास भवन के पंचायत राज विभाग के कार्यालय में तैनात लिपिक राकेश कुमार ने मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुबेरपुर डुगरसी में तैनात सफाई कर्मचारी राजेश से उसके निलंबन अवधि की धनराशि करीब एक लाख 83 हजार रुपए को निकालने के लिए 80 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद सफाई कर्मी ने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया और अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रख कर दस हजार रुपये की व्यवस्था की।