बरेली। भुता के बेरोजगार युवक को रोडवेज में संविदा की नौकरी पर लगाने का झांसा देकर एक चपरासी ने डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है।
भुता के लहिया गांव निवासी देवेंद्र पाल सिंह ने एसएसपी ऑफिस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 26 दिसंबर 2020 को रोजगार की तलाश में वह बरेली आए थे। वह अपने दूर के रिश्तेदार से भी मिले, जो सेटेलाइट बस स्टैंड पर चपरासी पद पर कार्यरत है। उसने रोडवेज विभाग में संविदा पर कंडक्टर की नौकरी पर लगवाने का झांसा दिया। उसने कहा कि नौकरी के बदले हमारे साहब को डेढ़ लाख रुपये देने पड़ेंगे। झांसे में आए देवेंद्र ने अपने पिता की जमीन बेच दी और रुपये चपरासी को दे दिए।
नौकरी नहीं लगी तो रिश्तेदारों के माध्यम से दबाव बनाने पर आरोपी ने चेक देकर उस समय के लिए शांत करा दिया, लेकिन कुछ दिन बाद आकर यह कहते हुए चेक ले गया कि वह 25 जनवरी को रुपये लौटा देगा। रुपये न मिलने पर 26 जनवरी को देवेंद्र आरोपी के पास रुपये मांगने गया तो उसने खुद को एक पार्टी का नेता बताकर हड़काया और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार को देवेंद्र ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।