उत्तर प्रदेश में संभल के CO अनुज चौधरी के पिता बृजलाल चौधरी ने अपने बेटे के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि अनुज ने बिल्कुल सही बात कही है। उन्होंने कहा कि संभल की पिछली स्थिति को देखते हुए, अनुज ने शांति बनाए रखने के लिए समझाने की कोशिश की थी, लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां उसे निशाना बना रही हैं। बृजलाल ने यह भी कहा कि इन पार्टियों का मकसद संभल में हिंसा और विवाद फैलाना है, जबकि प्रशासन शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बृजलाल चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि अनुज के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उनका कहना था कि अनुज का लहजा थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन उसकी बात सही थी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं। जुमे साल में 52 बार आते हैं।

‘मेरे बेटे को है जान का खतरा’
बृजलाल चौधरी ने अपने बेटे अनुज चौधरी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब मुझे डर है कि कहीं मेरे बेटे के साथ कुछ ना हो जाए। उसकी जान को खतरा है। बृजलाल ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उनके बेटे को कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी उन राजनीतिक दलों की होगी जो इस मामले पर बयानबाजी कर रहे हैं।

संजय सिंह पर केस दर्ज करने की मांग
इस दौरान, बृजलाल चौधरी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया। संजय सिंह ने अनुज चौधरी को ‘लफंडर’ कहकर आलोचना की थी। बृजलाल ने संजय सिंह को करारा जवाब देते हुए पूछा कि क्या सरकार और राष्ट्रपति लफंडरों को अर्जुन अवार्ड देते हैं? उन्होंने संजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का अपमान किया है। साथ ही, बृजलाल ने संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की।

अनुज चौधरी का विवादित बयान
आपको बता दें कि सीओ अनुज चौधरी ने हाल ही में होली और जुमे के बारे में एक बयान दिया था। संभल पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुम्मा 52 बार आता है। इस दौरान अनुज ने मुस्लिम समुदाय से यह अपील की थी कि जो लोग जुमे की नमाज के लिए जाते वक्त होली के रंग लगने को अपवित्र मानते हैं, उन्हें तब तक घर के अंदर रहना चाहिए जब तक सड़क पर होली का जश्न खत्म न हो जाए। उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था और कई राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचना की थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights