एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, संभल में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य है और 24 नवंबर को हुई हिंसा के 1 महीना बीत जाने के बाद 50 से ज्यादा हिंसा में शामिल आरोपियों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। लेकिन एक चीज जिस पर संभल पुलिस पिछले 1 महीने से जांच कर रही है वो है संभल हिंसा का आईएसआई कनेक्शन है।
संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल की साजिश का शक दीपा सराय निवासी शारिक साठा पर है। पुलिस की एसआईटी इस आधार पर जांच कर रही है। शारिक साठा देश का बड़ा वाहन चोर है। वह इस समय फर्जी पासपार्ट के जरिए दुबई में जाकर बस गया है। पुलिस को शक है कि शारिक दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है।
संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नखासा थाने में डकैती, लूट, वाहन चोरी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के मामले शारिक साठा के खिलाफ दर्ज हैं। कई मामले में वह वारंटी है। एसपी ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर और अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों का भी रिकॉर्ड मंगाया जाएगा। एसपी ने बताया कि टीम शारिक साठा के संपर्क में रहे लोगों की भी छानबीन कर रही है। जिससे शारिक साठा के गिरोह में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके। एसपी ने बताया कि शारिक साठा ने यदि पाकिस्तानी व अमेरिकी कारतूस भेजे हैं तो उसके गुर्गों ने ही बवाल में इस्तेमाल किए हैं। उन गुर्गों तक पहुंचने के लिए ही छानबीन शुरू की गई है।