सांसद जियाउर रहमान बर्क अपना बयान दर्ज कराने के लिए आयोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है कि मुझे कोर्ट से न्याय मिलेगा। न्यायिक आयोग के सामने पेश होकर कई सवालों के जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ गलत रिपोर्ट लिखी गई।
उन्होंने न्यायिक आयोग से बताया कि वह सर्वे के पहले दिन संभल में मौजूद रहे। विधायक इकबाल महमूद का बेटा सोहेल इकबाल भी आयोग के सामने अपने बयान दर्ज कराएगा। इससे पहले संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई हुए थे पेश। आयोग के सामने बयान दर्ज कराए थे, उन्होंने घटना की विस्तृत रिपोर्ट आयोग के सामने पेश की थी।
आप को बता दें कि संभल हिंसा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा, सदस्य पूर्व डीजीपी एके जैन, पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद जैसे लोगों को इस मामले में सरकार ने जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि जियाउर रहमान बर्क के संभल में बने निजी मकान में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा उनके खिलाफ बिना नक्शे का कई मंजिला मकान बनाने और जमीन कब्जे का मामला भी दर्ज है। सपा सांसद कई आरोपों में घिरे हुए हैं। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन उनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन हो सकता है।