संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। अब बिना नक्शा पास हुए मकान निर्माण के मामले में नोटिस भेजा गया है। साथ ही काम रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अगर निर्माण कार्य नहीं रुकता है तो जुर्माने के साथ प्रतिदिन 500 रूपये का जुर्माना देना होगा।
संभल डीएम ने बताया कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास कराएं मकान निर्माण के संबंध में नोटिस दिया गया है। जबाब आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि पूरे संभल जिले में ऐसे निर्माण कार्य को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने नक्शा पास नहीं कराया है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मुझे नोटिस की जानकारी नहीं है, यदि प्रशासन की ओर से कोई नोटिस दिया गया है, तो उसका जवाब दिया जाएगा। हमारे मकान का निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से बंद है।