उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद के इमाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रदेश में लाउडस्पीकर बैन होने के बाद मस्जिद के इमाम ने अजान देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. इमाम साहब शाही जामा मस्जिद की छत पर चढ़ गए और तेज आवाज में अजान देने लगे ताकि नमाजियों तक उनकी अजान की आवाज पहुंच जाए. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल यूपी में धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में सभी जगहों पर बिना लाउडस्पीकर के ही कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ऐसे में संभल मस्जिद के इमाम ने बिना कानूनी नियम तोड़े अपनी धार्मिक परंपरा को को निभाने का ये अनोखा तरीका अपनाया और मस्जिद की छत पर चढ़कर तेज आवाज में अजान देने लगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब शेयर किया जा रहा है.
मस्जिद की छत पर चढ़कर इमाम ने दी अजान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इमाम साहब मस्जिद की छत में सबसे ऊपर की ओर खड़े और तेज आवाज में अजान दे रहे हैं. ताकि उनकी आवाज सुनकर नमाजी मस्जिद तक आ जाए और फिर नमाज की परंपरा को निभाया जा सके. हालांकि उनकी आवाज कितनी दूर तक पहुंची और कितने लोग उनकी आवाज सुनकर आए ये तो कहा नहीं जा सकता है लेकिन अब उनके अजान देने का तरीके सुर्खियों में आ गया है, जिसके बाद लोग इसे लेकर कई तरह की चर्चा कर रहे हैं.
मस्जिदों से अक्सर तेज आवाज में अजान दी जाने की परंपरा रही है. इसके लिए पहले मस्जिदों की मीनारों पर कई-कई लाउडस्पीकर लगाए जाते थे. लेकिन अब यूपी में धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए तेज आवाज़ में बजने वाले लाउडस्पीकर को बैन कर दिया गया है, जिसके बाद पिछले दिनों मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने की मुहिम चलाई गई थी. इससे पहले संभल में लाउडस्पीकर से अजान मामले को लेकर तीन मस्जिदों पर कार्रवाई भी हो चुकी है.