उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर संभल की जिला कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर आज 25 फरवरी तक रोक लगाई लगा दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षकारों से जवाब मांगा था. हालांकि आज हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल है ऐसे में इस केस पर सुनवाई होगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतजामियां कमेटी की तरफ से हाईकोर्ट में ये याचिका दाखिल की गई है. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पक्षकारों से जवाब भी मांगा था. पक्षकारों के जवाब पर मस्जिद कमेटी को दो हफ्ते में अपना रिज्वांइडर यानी प्रत्युत्तर दाखिल करना था. हाईकोर्ट में आज जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी. जिसके बाद आज फ्रेश केस के तौर पर इस मामले की सुनवाई होगी.
24 नवंबर को संभल में भड़क उठी थी हिंसा
संभल की जिला अदालत में 19 नवंबर को हरिशंकर जैन व अन्य की तरफ से मुकदमा दाखिल किया गया था. इस मुकदमे के जरिए शाही जामा मस्जिद के स्थान को पूर्व में मंदिर होना बताया गया था. इस मुकदमे की सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने सर्वे का आदेश दिया था. 24 नवंबर को जब सर्वें की टीम संभल मस्जिद की जांच के लिए पहुंची थी तो सर्वे के विरोध में हिंसा भड़क उठी थी.
सर्वे के दौरान मस्जिद के आगे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और जमकर नारेबाजी और पत्थरबाजी की गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए मामले को संभाला और भीड़ तो तितर-बितर किया था. इस हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. हिंदू पक्ष ने पहले ही इस मामले में कैविएट लगा रखी है. ऐसे में कोर्ट मुस्लिम पक्ष की सुनवाई करते वक्त हिन्दू पक्ष को भी सुनना होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज वकीलों की हड़ताल है, ऐसे में इस केस पर सुनवाई होगी या नहीं ये कहना मुश्किल है.