आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनआईए की टीम ने 60 से अधिक ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की है। माओवादी संगठनों के साथ संदिग्ध लिंक के चलते यह छापेमारी की गई है। एनआईए को शक है कि इन लोगों ने माओवादी संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराई है।
जिन लोगों के घर पर छापेमारी की गई है उसमे माओवादी समर्थक, सिविल राइट एक्टिविस्ट, वकील शामिल हैं। यह छापेमारी हैदराबाद, गुंटूर, नेल्लोर, तिरुपति और श्रीकाकुलम में की गई है। रिपोर्ट के अनुसार एनआईए की टीम ने गुरपुसाला रामकृष्ण के घर पर छापेमारी की है।
इसके अलावा पचला सिपसोरा, एस क्रांति और अन्य के घर पर भी एनआईए की टीम ने छापा मारा है। एनआईए की टीम ने लोगों के घर, दफ्तर पर छापेमारी की है। बता दें कि इससे पहले अगस्त माह में एनआईए की टीम ने तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।