शिवालयों में शिव भक्तों की लगी लंबी कतार, बोल बम के जय घोष से गूंजा शहर
मुज़फ्फरनगर। श्रावण मास के पहले सोमवार को स्वयं इंद्र देव ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक कर शिवभक्तों एवं आम जन को भीषण गर्मी से राहत दिलाई हैं। शहर की हृदय स्थली शिव चौक एक अलावा शहर भर के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की लंबी लंबी कतार लगी रही। झमाझम बरसात में भी शिव भक्त कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्तों के द्वारा विधि विधान से भगवान शिव की आराधना की गई है। वही महाकाल के भक्तों ने देश में अमन जैन की भी दुआएं पहले सोमवार को महाकाल से की है। महाकाल के भक्तों के द्वारा दूर तरह से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन शिव भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा को सफल संपन्न करने के लिए पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रही है। महाकाल के भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ने हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पर पुलिस फोर्स को तैनात किया हुआ है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आल्हा अधिकारियों ने कावड़ यात्रा में ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस फोर्स तारा जब तत्वों से शक्ति से पेश आने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके अलावा कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को हर संभव सुविधा मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।