सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली देहात की शेखपुरा चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम द्वारा किसानो के नलकूपो से स्टार्टर, केबिल, पाईप आदि चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से छुरी व नलकुपो से चोरी किया गया सामान किया बरामद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण व नलकूपों से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.12.2023 को किसानो के नलकुपो से स्टार्टर, तार, पाईप आदि चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगण आदिल पुत्र शाहिद नि० मौ० रेती चौकी तकिया वाली मस्जिद शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, व सलमान पुत्र अनीस नि० मौ० रेती चौक शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर,व मशरूर पुत्र स्व० शेर अली नि० मौ० इल्लालाह मीनार मस्जिद शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान 01 स्टार्टर, केबिल, 06 कटआऊट, 05 गुच्छी बारीक तार, 01 आपरेटर, 05 पाईप प्लास्टिक तथा अभियुक्तगण आदिल व सलमान उपरोक्त के कब्जे से 01-01 नाजायज छुरी बरामद हुए है। अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश
किया जा रहा है।वही पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया कि दिनांक 23/24-12-23 की रात्री में हमने ग्राम शेखपुरा कदीम के जंगल मे बने नलकूपो से स्टार्टर, केबिल, कटआऊट, आपरेटर व प्लास्टिक के पाईप चोरी किये थे चोरी किये गये सामान को आज हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे, जैसे ही हम लोग ढमोला पुल के पास पहुँचे तो पुलिस ने हम तीनो को पकड़ लिया और हमसे चोरी का सामान बरामद कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रहे।
1-उ0नि0 गुलाब तिवारी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ।
2- है0का0 धर्मवीर सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।
3-का0 नितिन थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ।
4-का0 रजत पवार थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ।