बड़ौत। नगर क़े बिनौली रोड रेलवे फाटक क़े पास स्थित शिव मंदिऱ में शरारती तत्वों द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा क़ो खंडित कर दिया गया जिसके कारण हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया। बिनौली रोड फाटक पर फ्लाई ओवर बनने का कार्य चल रहा है। रेलवे फाटक क़े पास अनेको वर्षो से शिव मंदिर मौजूद है जंहा स्थानीय लोग प्रतिदिन पूजा अर्चना करते थे। फ्लाई ओवर क़े निर्माण में मंदिर बीच में आ रहा था इसलिए वंहा से मंदिर हटाया जा रहा था।शनिवार की रात्रि शरारती तत्वों ने मंदिर में मौजूद भगवान शिव की प्रतिमा क़ो खंडित कर दिया। रविवार की सुबह मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा खंडित मिलने पर हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया। वही हिन्दू संगठनों ने इस प्रकार क़े तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग की।