समाजवादी पार्टी के सांसद राम जीलाल सुमन ने अपने दावे को दोहराया कि राणा सांगा ने मुगल बादशाह बाबर को इब्राहिम लोधी से लड़ने के लिए भारत आमंत्रित किया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान का समर्थन करते हुए भाजपा नेताओं से इतिहास का अध्ययन करने का आग्रह किया। भाजपा ने इस टिप्पणी को हिंदुओं और राजपूतों का अपमान बताते हुए माफी की मांग की। सांसद ने दावा किया कि भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते, जिससे राजनीतिक बहस छिड़ गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से समाजवादी पार्टी का निवेदन है कि इतिहास के पन्ने ना पलटे, क्योंकि अगर ऐसा होगा तो लोग यह भी याद करेंगे कि छत्रपति शिवाजी का जब तिलक होना था तो किसी ने हाथ से उनका तिलक नहीं किया था। सुनने में आ रहा है कि बायें पैर के अंगूठे से उनका तिलक किया गया था तो क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बात की आज निंदा करेगी?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गैलीलियो ने कहा था की धरती घूम रही है और किसी का चक्कर लगा रही है। उस वक्त उसे सजा दे दी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसके 400 साल बाद इटली के उस चर्च ने इस बात को लेकर माफी मांगी थी। जो आक्रमणकारी थे, जिन्होंने भारत की आस्था पर हमला किया, जिन्होंने भारत और भारतीयता से नफरत की, जिन्होंने भारत की बहनों और बेटियों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदा, जो भारत की आस्था को कुचल रहे थे, वे कभी भी भारत के लिए आदर्श नहीं हो सकते, वे कभी भी भारत के नागरिकों के लिए आदर्श नहीं हो सकते।
करणी सेना के सदस्यों ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और राजपूत योद्धा राणा सांगा पर टिप्पणी के लिये सपा सांसद रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने और उन्हें जूते मारने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। करणी सेना के सदस्यों ने सपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुतला जलाया। हालांकि, अरजरिया ने बैनर एवं पोस्टर को नुकसान पहुंचाये जाने के सपा के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि इस संक्षिप्त प्रदर्शन के सिलसिले में कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है।