ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे अनिश्चितकालीन किसान आंदोलन को शिवसेना का समर्थन मिला। पिछले 59 दिनों से लगातार किसान धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। इसी के चलते शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा आज बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक दनकौर कार्यालय कैंप में की गई जिसकी अध्यक्षता दनकौर देहात अध्यक्ष सोहनपाल और संचालन त्रिलोक नागर ने किया। बैठक के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किसान प्रदर्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया।
बैठक के दौरान युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। आज देश के किसानों की स्थिति बद से बदतर हो रही है किसान अपने हकों के लिए सड़कों पर बैठे हुए हैं। प्रशासन द्वारा किसानों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। तीनों प्राधिकरण पर जगह-जगह अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेज दिए गए है। अभी तक जेल में बंद किसानों की रिहाई नहीं की गई है। पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किसानों के धरने को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय है। पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर किसानों को डराने और धमकाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 27 तारीख को किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत का का ऐलान किया है अगर 27 तारीख से पहले जेल में बंद किसानों को रिहा नहीं किया गया और किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो शिवसेना गौतम बुध नगर भी महापंचायत में पहुंचकर अपना समर्थन देगी। किसानों के अधिकारों के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेगी। किसानों के सम्मान में शिवसेना मैदान मे। अब किसानों को उनका हक मिलकर ही रहेगा। आज हमारे देश की स्थिति यह हो गई है कि अपनी हक की लड़ाई लड़ने पर जेल में बंद कर दिया जाता है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा त्रिलोक नागर, दनकौर देहात अध्यक्ष सोहन पाल, भूरा, बिजेंदर सिंह, राजू भगतजी, सलमान, मुकेश कुमार, डॉक्टर मुकीम, विजय सिंह, चंद्रपाल, विजय सिंह, बाबू आमिर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।