चरथावल। ग्राम नगला राई के जामियानगर स्थित जामिया अल हिदाया में वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जामिया अल हिदाया की कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया इस मौके पर बच्चो ने इंग्लिश व उर्दू में नज्म,तकरीर व अन्य शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस मौके पर वक्ताओ ने दिनी शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया।
चरथावल के ग्राम नंगला राई के जामिया नगर में स्थित जामिया अल हिदाया में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि थानाभवन विधायक अशरफ अली खान,वरिष्ठ समाजसेवी हाजी हारून ठेकेदार, भाजपा नेता अभिषेक चौधरी,भाजपा क्षेत्रीय मंत्री,डॉक्टर पुरुषोत्तम,चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा आदि ने शिरकत की वही विशिष्ट अथिति के तौर पर मौलाना जुबैर कासमी दिल्ली,डॉक्टर जमालुद्दीन कासमी,कारी जाकिर हुसैन आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हाफिज फुरकान असअदि व संचालन मैनेजर मौलाना मूसा कासमी ने किया। संस्था के अध्यक्ष हाफिज फुरकान असअदि ने कहा कि अशिक्षित बच्चों को शिक्षा विशेषकर दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल करें उन्होंने कहा कि दीन पर चलते हुए दोनों प्रकार की शिक्षा प्राप्त करना इस समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है मैनेजर मौलाना मूसा कासमी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में दीनी तालीम की सख्त जरूरत है, इसलिए घर घर, गली-गली सर्वेक्षण बचपन की शिक्षा से जुड़ा होना चाहिए, और जो स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ते हैं वो दीनी बेहतर दिनी तालीम हासिल करें थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि दीनी शिक्षा और आधुनिक शिक्षा दोनो समय की ज़रूरत है बच्चे दिनी शिक्षा के साथ साथ डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस अफसर की भी शिक्षा हासिल करें समाजसेवी हारून ठेकेदार ने कहा कि आज का युग आधुनिक युग है इस आधुनिक युग मे जरूरत है कि सभी अपने बच्चो को दिनी शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा दिलाए इससे देश व कौम की तरक्की सम्भव है चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की जननी है। इसे हासिल करना प्रत्येक बच्चे का कानूनी अधिकार है। ऐसे में जरूरी है कि शिक्षण संस्थान बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की भरपूर कोशिश करें। इसके साथ ही उनमें संस्कार भी विकसित करना होगा तभी समाज व देश का अपेक्षित विकास सम्भव हो सकेगा वही कार्यक्रम में जामिया अल हिदाया के छात्र मदीहा,सिमरा अंसारी,तुबा अंबरीन,अदीबा,शिफा,खुशनसीब,हुमे रा,मौ०अखजर,मो०अहमद,लीबा अंसारी,मौ०साहिल,सबा,जैनब,अब्दु ल्ला,सानिया,आलिया,एलिजा,जोया, जिकरा,शान,बुशरा आदि को प्रथम,दृतीय व तृतीय स्थान पर प्राप्त करने पर श पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया आखिर मे जामिया आयशा सिद्दीका लिलबनात के मैनजर ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर हाफिज फुरकान असअदि, मौलाना मूसा कासमी,मौलाना अहसान कासमी,डॉक्टर शाहरुख यूनिवर्सिटी दिल्ली,अफ़सरून प्रधान,फैयाज प्रधान,मतलूब राईन साजिद अत्तार,हाजी आबिद,कारी शुऐब,मौलाना जुनेद हाशमी,हाजी कादिर,हाजी नईम,लुकमान,हाजी गुलफाम ,हाजी मुस्तकीम, आदि मौजूद रहे।