मुजफ्फरनगर। सहकारी संघ लिमिटेड शाहपुर के पद के प्रतिष्ठित चुनाव में आज गांव दुल्हैरा निवासी हरबीर सिंह सभापति बने हैं, जबकि गांव पलडी निवासी बाबूराम सैनी उपसभापति बने हैं। सभापति व उपसभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर उनका फ़ूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। शाहपुर सहकारी संघ लिमिटेड शाहपुर के सभापति पद के चुनाव में दुलेहरा निवासी हरबीर सिंह को सभापति व बाबूराम सैनी निवासी पलडी को उपसभापति निर्विरोध चुना गया।
शाहपुर सहकारी संघ लिमिटेड में सभापति पद शुक्रवार को हुए चुनाव में हरबीर सिंह निवासी दुलेहरा को सभापति व बाबूराम सैनी निवासी पलडी को उप सभापति पद पर निर्विरोध चुना गया।
शाहपुर संघ लिमिटेड पर किसान सेवा सहकारी समिति शोरों से ऋषिपाल सिंह, काकडा समिति से मनोज बालियान व जितेंद्र कुमार, भौरा खुर्द समिति से पुष्पेंद्र,सिसोली समिति से कमलेश देवी व परमवीर सिंह, पलड़ी समिति से बाबूराम सैनी व सहकारी समिति शाहपुर से हरवीर सिंह निवासी दुलेहरा को अपने अपने प्रतिनिधि के रूप में संचालक पद पर भेजा गया था शाहपुर सहकारी संघ लिमिटेड पर व्यक्तिगत संचालक के पद पर हुए चुनाव में सोरम के पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी के पुत्र विशाल चौधरी ने अपनी जीत दर्ज करा संचालक पद कब्जाया था कुल 9 संचालकों की समिति में हरवीर सिंह सभापति व बाबूराम सैनी को निर्विरोध चुने जाने पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।