शाहपुर। अमर नायक स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिनों से चल रहे दूसरे विशाल दंगल में दूसरे दिन देश के नामचीन पहलवान के साथ-साथ लोक कलाकारों ने लोक गीत गाकर लोगो का मनोरंजन किया। कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्व सांसद, क्षेत्रीय विधायक, कई क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्यो के साथ भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद आदि सहित अनेक नेताओं ने कुश्ती प्रतियोगिता का आनन्द लिया।

अमर नायक स्पोर्ट्स एकेडमी व साई सेंटर मैदान में स्व. राहुल स्वामी  एवं जितेंद्र प्रधान की द्वितीय पुण्यतिथि पर दूसरे विशाल दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों ने कई इनामी कुश्तियों में अपना दमखम दिखाया। कुश्ती में दूसरे दिन की प्रतियोगिता में पहली कुश्ती का मुकाबला विक्रांत निर्वाल शामली और मोहित बालियान शाहपुर के बीच हुआ जिसमे दोनों बराबरी पर रहे।

दूसरा मुकाबला 51000 हज़ार नकद राशि पुरुस्कार के लिए नरेश कुमार व राहुल सी आई एस एफ के बीच हुआ जिसमे नरेश कुमार ने जीत हासिल की, तीसरा कुश्ती मुकाबला 51000/ हज़ार नकद राशि पुरुस्कार के लिए प्रदीप तोमर व

शाहबाज मुजफ़्फरनगर के बीच हुआ जिसमे प्रदीप तोमर ने जीत हासिल की, चौथा कुश्ती मुकाबला सोहैल दिल्ली व शुभम पानीपत इनाम राशि 51000/ हज़ार के बीच खेला गया जिसमे सोहैल दिल्ली ने जीत हासिल की।

पांचवा कुश्ती मुकाबला 51000/ हज़ार नकद राशि विनीत तालियान व मोहित चौधरी के बीच हुई जिसमे विनीत तालियान ने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला कुश्ती चार लाख नकद राशि अंतराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान नासिर मेवाती भारत केसरी व कृष्ण बइयापुर भारत केसरी के बीच हुई जिसमे दोनों बराबरी पर रहे।

इस दौरान लोक गीत कलाकार राहुल बालियान व एन डी जाट ने ओ धरती पुत्र किसान तेरी कोन सुनेगा गाया। पूरे देश में हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार अजय हुड्डा ने अपने सहयोगी मिस प्रिंसी के साथ लोक गीत पर नृत्य कर लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया।  लोक कलाकार किसान आंदोलन के समय गाए गाने जिंदाबाद जवानी जिंदाबाद किसानी गीत गाकर सुर्खियों में आये थे उस समय इस गीत को ग्रामीण क्षेत्र में किसान परिवारों के बीच काफी गुनगुनाया जाता था कलाकार हुड्डा ने हरियाणवी गाना, बहु काले की आदि गानों को भी गया।

दूसरे दिन की प्रतियोगिता में मुख्य रूप से भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आज़ाद,पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी , जिला पंचायत सदस्य, यूनुस चौधरी, बागपत समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, समाजसेवक हसीब त्यागी बसधाडा, अर्जुन अवार्डी पहलवान शोकेंद्र तोमर, युधिष्ठिर पहलवान, इरशाद सावटु, नीटू दुलेहरा, सुभाष तोमर, पुष्पेंद्र कल्लू प्रधान, विशेष बालियान, कोच प्रवीण कुमार, अर्जुन आवार्ड धर्मेन्द्र आदि के साथ हजारों दर्शक मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन कुश्ती कोच जितेंद्र सिंह ने किया।

इस अवसर पर अरुण चेयरमैन, सतेंद्र बालियान अध्यक्ष राष्ट्रीय इंटर कालेज, सोरम के पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी, पुष्पेंद्र प्रधान, आमिर कासिम जिला पंचायत सदस्य, विश्वेंद्र प्रधान, अशोक तोमर प्रधानाचार्य, सलीम चौधरी, नीटू दुलेहरा, वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, सतेन्द्र प्रधान बरवाला, प्रमोद प्रधान, अनिल चौधरी गोयला (भाकियू ) सतेंद्र फौजी गोयला (भाकियू) सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights