मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने गांव पलड़ी में हुई नजाकत की हत्या का खुलासा करते हुए बाल अपचारी को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में भेजा जेल, वही बाल अपचारी का आरोप है कि वह उसके साथ कुकर्म कर उसकी वीडियो बनाई थी जिसके चलते वह बार-बार बाल अपचारिक को ब्लैकमेल कर रहा था, वही तहस में आकर बाल अपचारी ने 19 तारीख को नजाकत की हत्या कर दी,और वहां से फरार हो गया, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के आधार पर बाल अपचारि को गिरफ्तार किया। वही बाल अपचारी की निशानदेही पुलिस ने आला कत्ल भी किया बरामद एसपी देहात में प्रेस वार्ताकार किया खुलासा।