शामली जिले में तैनात सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने पर धोखाधड़ी समेत गई गंभीर आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके पति ने आईआरएस अफसर बताकर धोखे से शादी की। तीन साल पहले तलाक होने के बाद भी उनके नाम का इस्तेमाल कर गलत कार्य कर रहा है। कौशांबी थाने पर पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
श्रेष्ठा की तरफ से आठ फरवरी को थाना कौशांबी पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका विवाह वर्ष 2018 में रोहित राज निवासी अमराई नवादा विहार हाल निवासी कौशांबी गाजियाबाद के साथ हुई थी। रोहित का परिचय उनके परिवार से मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से हुआ, जिसमें रोहित राज ने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी डिप्टी कमिश्नर रांची में तैनात होना बताया।