शामली में पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। जहां पर एक पिटबुल कुत्ते ने दो बच्चों पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्चों के परिजनों ने डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद कुत्ते के मालिक के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि पूर्व में भी शामली जनपद में पिटबुल कुत्ते के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी कुछ लोग पिटबुल कुत्तों को पाल रहे हैं और पिटबुल कुत्ते नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। वहीं घायल हुए दोनों बच्चों के परिजनों ने सदर कोतवाली पर पहुंचकर कुत्ते के मालिक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल हुए बच्चे के परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। घायल बच्चे की दादी ने बताया कि उनके बच्चे करीब 3 घंटे तक अंदर बाथरूम मे बंद रहे हैं।