उत्तर प्रदेश के शामली जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू बुखार की जद में आकर एक मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची को पिछली 25 तारीख को बुखार आया था, जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को शामली के सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में दिखाया लेकिन मासूम बच्ची का बुखार नहीं उतरा। जिसके बाद परिजन मासूम बच्ची को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं मासूम बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है।
नीरज के अनुसार दीक्षा को 25 तारीख में बुखार आया था। जिसकी जांच के उपरांत बच्ची में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई। शामली जनपद के बड़े डॉक्टरों के यहां दीक्षा का इलाज चला लेकिन बच्ची को आराम नहीं लग सका, जिसके बाद दीक्षा को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कुछ दिन रहने के बाद दीक्षा ने दम तोड़ दिया है। डेंगू बुखार का प्रकोप शामली मे तेजी से फैल रहा है, जिसकी चलते दीक्षा को अपने प्राण देने पड़े। दीक्षा की मौत से परिवार में गम का माहौल है और परिवार इस सदमे से उभर नहीं पा रहा है।