मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रुति कंवर के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस शादी करीब 8 महीने बाद मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और इस गुड न्यूज को फैंस के साथ एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। इसके साथ ही श्रुति ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर किया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस एक्ट्रेस को खूब बधाइयां दे रहे हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Shruti Kanwar✨ (@shrutikanwar)

एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने इसी साल 22 फरवरी, 2025 को एक पोस्ट शेयर किया और अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट के साथ लिखा, ‘हमारे दिलों में खुशियां हैं, प्यार है क्योंकि हमारे घर नन्हा मेहमान जो आया है। इस दुनिया में आपका स्वागत है अशर। इसी के साथ श्रुति ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम अशर रखा है।
एक्ट्रेस के इस पोस्ट के साथ सामने आते ही उन्हें फैंस की बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। 


बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ फेम श्रुति कंवर ने पिछले साल 12 जुलाई 2024 को बॉयफ्रेंड अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी।

वर्कफ्रंट पर श्रुति कंवर ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी, जिसमें उन्होंने अर्चना और मानव की बेटी ओवी देशमुख का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था। इसके अलावा श्रुति कंवर को ‘डोली अरमानों की’, ‘मेरे दिल की लाइफलाइन’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे शोज भी नजर आ चुकी हैं।
 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights