शादी के घर में चारों तरफ खुशियों को माहौल था। सभी लोग जश्न मना रहे थे। फिर अचानक ऐसा हुआ खुशिंया मातम में बदल गई और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। यह हादसा बिहार के दरभंगा में हुआ है। यहां बारात में आतिशबाजी की वजह से एक घर में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव में हुआ है। गांव में शादी समारोह चल रहा था। लोग जश्न मना रहे थे आतिशबाजी भी कर रहे थे। इसी बीच किसी तरह आतिशबाजी की चिंगारी से घर में आग लग गई। यह आग इतनी फैल गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और घर में रखे गैस सिलेंडर तक आग पहुंच गई। फिर सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद दरवाजे पर रखे डीजल के ड्रम ले आग पकड़ ली। इससे मामला और भयावह हो गया। पूरे घर में आग ने कब्जा कर लिया।
आग लगने के बाद चारों तरह चीख-पुकार मच गई। पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया। आनन-फानन में लोगों ने सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई। DM राजीव रौशन ने घटना में दुख जताते हुए कहा कि जांच के लिए टीम रवाना भेज दी गई है।