शामली। दिल्ली रोड पर नगर पालिका परिषद की किराए की भूमि में पिछले 42 साल से यूपी रोडवेज का बस अड्डा चल रहा है। कम भूमि होने से निगम की बसों को सड़कों पर खड़ा करना पड़ रहा है,जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानी होती है। डेढ़ साल पूर्व प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शामली मे रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया था। मंत्री ने माॅडल बस अड्डा बनाने के नई भूमि तलाश करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन ने जिले के हाईवे के बाईपास पर भूमि की तलाश की । जिला प्रशासन को निशुल्क भूमि उपलब्ध नहीं होे पाई थी। शासन ने भूमि खरीदने के लिए इंकार करते हुए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। हाल ही में 18 जनवरी को उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शामली मे नवीन मुख्यालय गोहरनी गांव के जंगल में एआरटीओ कार्यालय का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने शामली यूपी रोडवेज के माडल बस अड्डे और निगम की कार्याशाला के लिए भूमि तलाश करने के लिए डीएम-एसपी और भाजपा नेताओ के साथ बैठक लेकर मंथन किया था।जल्द भूमि तलाश करने को कहा था। डीएम रविंद्र सिंह ने नगर पालिका परिषद की नजूल की भूमि के मौजूदा स्थिति के संबंध में शामली नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।