कोतवाली देहात क्षेत्र के सराय छबीला स्थित आरआर गेस्ट हाउस के मुख्य गेट पर एक किशोरी का शव लटका हुआ था। किशोरी का गाल फटा था। शरीर पर चोट के कई निशान थे। सुबह गेस्ट हाउस मालिक रविन्द्र गौड गेस्ट हाउस खोलने पहुंचा तो शव को देखकर सन्न रहा है। गेस्ट हाउस मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। गुस्साए परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए शव को पीएम के लिए नहीं जाने दिया है। मृतका के चाचा शीशपाल ने पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है।

किशोरी बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पहाड़पुर की रहने वाली है। वह कल शाम 4 बजे दो युवकों के साथ देखी गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ भी लिया था। आरोप है कि पुलिस को लड़की के मिले बिना ही आरोपी को छोड़ दिया। आरोपी को किस आधार पर छोड़ा गया इसको लेकर पुलिस के पास जवाब नहीं है। वहीं, एएसपी ऋजुल और एसपी सिटी समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

गेस्ट हाउस कल से बंद था। गेस्ट हाउस के अंदर जाने के लिए एक सकरा रास्ता है। जहां से लड़की को अंदर ले जाया गया। अकेली लड़की इतना साहस नहीं कर सकती, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि लड़की के साथ दूसरा कोई और भी जरूर था। लड़की ने सुसाइड किया या हत्या की गई यह तो जांच का विषय है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी और परिजनों का दावा है कि लड़की की हत्या कर उसका शव टांग दिया गया। हत्या को सुसाइड का रूप देने के लिए लड़की को फांसी पर लटकाया गया, ताकि पुलिस और परिजनों को गुमराह किया जा सके।

https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=Shabnazkhanam&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZm9zbnJfc29mdF9pbnRlcnZlbnRpb25zX2VuYWJsZWQiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X21peGVkX21lZGlhXzE1ODk3Ijp7ImJ1Y2tldCI6InRyZWF0bWVudCIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmlyZHdhdGNoX3Bpdm90c19lbmFibGVkIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19kdXBsaWNhdGVfc2NyaWJlc190b19zZXR0aW5ncyI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdXNlX3Byb2ZpbGVfaW1hZ2Vfc2hhcGVfZW5hYmxlZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdmlkZW9faGxzX2R5bmFtaWNfbWFuaWZlc3RzXzE1MDgyIjp7ImJ1Y2tldCI6InRydWVfYml0cmF0ZSIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9mcm9udGVuZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9fQ%3D%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1891005481482703093&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fup-uk%2Fbulandshahr-crime-news-body-of-a-girl-was-found-hanging-guest-house-gate%2F1071454%2F&sessionId=5e5be5c80418b666eef23808c0fa34ee25a6060a&siteScreenName=news24tvchannel&theme=light&widgetsVersion=2615f7e52b7e0%3A1702314776716&width=550px

पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच

1- पुलिस सुसाइड के पहलू पर जांच कर रही है
2- पुलिस हत्या के बिंदु को भी जांच के दायरे में ले आई है।
3- पुलिस की रडार पर न सिर्फ आरोपी लड़के हैं बल्कि परिवार के लोग भी है, दरअसल लड़की के गायब होने से परिवार की गांव में बदनामी हो रही थी।
4- जिस आरोपी लड़के को पुलिस ने सुपुर्दगी में दिया था, उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल पर भी पुलिस ने काम शुरू कर दिया है।
5- गेस्ट हाउस के सीसीटीवी बंद बताए जा रहे हैं, इसलिए गेस्ट हाउस का मालिक भी पुलिस जांच के दायरे में आ गया है।
6- पुलिस अफसर इस मामले में मंडी चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली की भी जांच कर रहे हैं, पुलिस ने लड़की को बरामद किए बगैर आरोपी को छोड़ क्यों दिया।
7- लड़की वीरान इलाके में बने गेस्ट हाउस में कैसे पहुंची, इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।
8- अगर लड़की ने सुसाइड किया तो उसके शरीर और गाल पर चोट के निशान कैसे आए, पुलिस इस पहलू पर भी जांच में जुटी है।

पुलिस का क्या कहना है?

एएसपी ऋजुल ने बताया इस प्रकरण की कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों के आरोप के क्रम में जांच होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights