दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट में आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम आने के बाद गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में मारपीट करने की बात कही। साथ ही संजय सिंह ने ईडी पर मानहानि का केस करने की भी बात कही। साथ ही संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी बिना सबूत के झूठे केस बना रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार मीडिया में ईडी के माध्यम से मेरा नाम लिया जाता है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम लिखा हुआ है।
आप सांसद ने कहा, ‘जब न्यायालय में दिए बयान और ईडी की स्टेटमेंट में मेरा नाम नहीं तो किसके दबाव में ईडी अधिकारियों ने चार्जशीट में मेरा नाम लिखा है? उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि मैं ईडी डायरेक्टर एसके मिश्रा साइन करने वाली अधिकारी भानुप्रिया और आईओ जोगिन्दर सिंह के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।
संजय सिंह ने कहा, दिनेश अरोड़ा कोर्ट के सामने बयान में मेरा नाम नहीं लेता। ईडी के सामने नहीं कहता की मेरा एक्साइज पॉलिसी से कोई लेना देना है। 12 दिसंबर 22 को मैंने लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर, संसद में ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग पर भाषण दिया। इसलिए 6 जनवरी को ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम आया।’
आप सांसद ने कहा, ‘देश की संसद की विशेषाधिकार समिति ने मुझसे ईडी द्वारा किए फर्जी मुकदमों की जानकारी सामने रखने को कहा है। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर ईडी ने आपके खिलाफ भी फर्जी केस किया है तो मुझे जानकारी दें। मैं उनके मामले भी विशेषाधिकार समिति के सामने रखूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘ईडी से मैंने 11 बार मिलने का समय मांगा। अडानी के घोटाले पर मुझे जानकारी देनी है, समय दे दो समय नहीं मिला। बड़ी मुश्किल से आज दो महीने की कोशिशों के बाद मेरे तथ्य वहां रिसीव हुए हैं।’