सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भूमाफियाओं पर सख्त कार्यवाही कर उनकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने का काम कर रही है,वही थाना जनकपुरी अंतर्गत पुवांरका क्षेत्र सड़क दूधली में दबंग कुछ प्रोपर्टी डीलरों द्वारा अवैध तरीके से श्मशान घाट की जमीन पर जेसीबी द्वारा अवैध कब्जे के प्रयास से एससी समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और रोष जताया। वही सूचना पर जनकपुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वही ग्रामीणों का कहना है कि कुछ कोलोनाइजर अवैध रूप से शमशान की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने इन पर शमशान में खड़े पेड़ भी काटने का आरोप लगाया है। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला है जहाँ थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली में शनिवार को प्रोपर्टी डीलरों द्वारा श्मशान घाट की भूमि पर जेसीबी चलाकर श्मशान की भूमि पर कब्जा करने व पेड़ों के काटने की सूचना पर एस सी समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि कुछ कोलोनाइजर श्मशान की भूमि को पाटकर कब्जा करना चाहते हैं। अवैध रूप से पेड़ों को काट दिया गया है तथा जेसीबी चलाने से शमशान में दबे मृतक बच्चों के अवगेश भी बाहर निकल आए हैं जिनको को कुत्ते नोच रहे थे। ग़ुस्साए लोगों का कहना था कि शममशान भूमि पर कब्जे का दबंग लोग कब्जे का प्रयास कर लोग गांव का भाईचारा बिगाड़ने के प्रयास में हैं। सूचना पर थाना जनकपुरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौतम व टीपी नगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे तथा गुस्साए लोगों को आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों से तहरीर लेकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग का अस्वाशन दिया।