इंग्लैंड और यूके की राजधानी लंदन में आज एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने तलवार से कई लोगों पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया। शख्स ने तलवार से दो पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार शख्स की उम्र 36 साल है। हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सीसीटीवी कैमरे में शख्स को तलवार के साथ रिकॉर्ड किया गया है।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस वारदात के पीछे उसके मकसद के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि इस घटना का आतंकवाद से कोई कनेक्शन नहीं है। ऐसे में दूसरे आरोपियों की तलाश नहीं की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 5 लोगों को इस हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दूसरे लोग, जिनपर आरोपी ने तलवार से हमला किया, उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।