राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान रायसीना हिल्स पर सामूहिक बैंड़ के ‘शंखनाद’ से लेकर नौसेना के मधुर ‘मिशन चंद्रयान’ की धुनें गूंजती रहीं।

विजय चौक पर आयोजित यह भव्य कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांड़र द्रौपदी मुर्मू‚ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़़‚ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी‚ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीड़ीएस) जनरल अनिल चौहान‚ तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल मनोज पांड़े‚ एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी और एड़मिरल आर. हरि कुमार‚ भारत के प्रधान न्यायाधीश ड़ी.वाई. चंद्रचूड़़ और वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। आम जनता भी इस शानदार समारोह को देखने पहुंची। समारोह शाम करीब सवा पांच बजे शुरू हुआ।

राष्ट्रपति मुर्मू पारंपरिक ‘बग्गी’ में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। इससे समारोह का पुराने दौर का आकर्षण लौट आया‚ जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। इस शानदार समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड़ के ‘शंखनाद’ से हुई‚ जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

रायसीना हिल्स सैन्य और अर्धसैनिक बैंड़ द्वारा बजाई गई मनमोहक और थिरकाने वाली भारतीय धुनों की ध्वनि से गूंज उठा। इसके बाद पाइप एंड़ ड्रम बैंड़ द्वारा ‘वीर भारत’‚ ‘केसरिया बाना’ और ‘देशों का सरताज भारत’ जैसे धुनें बजाई गईं। उन्होंने ‘चक्रव्यूह’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ॥ सीएपीएफ बैंड़ ने अन्य धुनों के बीच ‘भारत के जवान’ और ‘विजय भारत’ भी बजाया। युवा और बुजुर्गों समेत तमाम दर्शकों ने बैंड़ के प्रस्तुति पर खुशी मनाई और समारोह के अंत में कई लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।

इसके बाद भारतीय वायु सेना के बैंड़ ने ‘स्वदेशी’‚ ‘रेजॉइस इन रायसीना’ और ‘टाइगर हिल’ जैसी धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ सदस्यों ने रोशनी से सजे वाद्य उपकरण ले रखे थे जो कभी–कभी तिरंगे की थीम में चमकते थे। ‘रघुपति राघव राजा राम’ की धुन ने दर्शकों को प्रभावित किया। इसके बाद दर्शकों को भारतीय नौसेना बैंड़ द्वारा बजाई गई ‘आईएनएस विक्रांत’‚ ‘एकला चलो रे’‚ ‘समुद्र दर्शक’‚ ‘मिशन चंद्रयान’‚ ‘जय भारती’ और ‘हम तैयार हैं’ जैसी शानदार धुनें सुनाई गईं। एक बांसुरीवादक के नेतृत्व में ‘अग्रणी भारत’ की धुन दिल को छू लेने वाली थी।

यह कार्यक्रम ‘सारे जहां से अच्छा’ की बेहद लोकप्रिय धुन के साथ संपन्न हुआ।

शाम को रायसीना हिल्स परिसर जीवंत रंगों की रोशनी से चकाचौंध नजर आया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights