मथुरा: व्यापारी नेता हेमंत कुमार गर्ग की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात लगभग 10 बजे मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित मोक्षधाम वामनदेव बगीची के पास घटी, जब वह किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे।
परिवार के अनुसार, हेमंत कुमार को पिछले 6 महीनों से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को समय रहते दे दी थी। इसके बावजूद कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात नकाबपोश बदमाशों बाइक सवार हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी। जिसमे उनको गोली लागि ,गोली उनके पेट को आर-पार कर गई, घायल व्यापारी को उपचार के के लिए अस्पताल भेज गया , जहा जिला अस्पताल चिकित्सकों ने किया उनको मृत घोषित कर दिया
मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की एफआईआर सुसंगत धाराओं में दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।