सहारनपुर। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नुसरत साबरी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याआंे का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा और किसी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष नुसरत साबरी बोमन्जी रोड स्थित जिला कार्यालय पर व्यापारियांे की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान कई व्यापारियों ने व्यापार मण्डल की सदस्यता ग्रहण की। नुसरत साबरी ने व्यापार मंडल शामिल हुए सभी स्वागत करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने लिए भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल सदैव तत्पर पर है किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी कस्बों में व्यापारियों को व्यापार मंडल जोड़ने काम किया जायेगा व कार्यकारणी की घोषणा की जायेगी। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल पूरे प्रदेश मे प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी व राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता एवं राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में व्यापारियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने काम कर रहे है और व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने का काम किया जा रहा है।
जिला महामंत्री यूनुस अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष कनिष्ठ जैन एवं जमाल साबरी एडवोकेट क़ानूनी सलाहकार ने कहा कि व्यापारियों को ज्यादा ज्यादा संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
व्यापार मंडल में शामिल होने वाले प्रमुख व्यापारी राजेश कुमार जैन, सत्यपाल प्रजापति, मोहम्मद अमजद, राहुल चौहान, मौहम्मद खालिद, अनीस अहमद, हैदर अंसारी, सत्यम मित्तल, कलीम अहमद, काशिफ अल्वी, अनिल शर्मा, गुलफिशन सिद्दीकी, रब्बानी खान, मोहम्मद आदिल, रवि कुमार कश्यप, मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद इस्माइल, समसुद्दीन खान, अरशद अहमद, सरदार राजेंद्र पाल सिंह, नूर आलम पार्षद, हाजी उस्मान खान, नवाज हुसैन, मोहन सैनी, सतपाल, अनिल गुलाटी, आदिल, सुन्दर, फरीद, अमित कुमार, कुलदीप, विमल आदि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।