पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मामले को लेकर यूपी ATS ने जांच भी कर रही है। इसी बीच अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने सीमा हैदर के खिलाफ एक बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल, डॉ. संजय निषाद देवरिया में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीमा हैदर यहां क्या कर रही है, वो पाकिस्तान से आई है और उसे वापस वहीं चले जाना चाहिए।
मंत्री डॉ. संजय निषाद ने यह भी कहा कि दुश्मन के रूप में पाकिस्तान दुश्मनी साधता है और अगर कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान का है तो उसे पाकिस्तान भेजना चाहिए। उसे यहां नहीं रखना चाहिए। बता दें कि यूपी एटीएस ने सीमा हैदर को हिरासत में लेकर लगातार दो दिन तक पूछताछ की। इस पूछताछ में कई नए खुलासे हुए है। सीमा हैदर के पास मोबाइल फोन, पासपोर्ट और सिम कार्ड भी मिले है। यह भी जानकारी मिली है कि सीमा ने सचिन से पहले भी कई भारतीयों से संपर्क बनाया था। पूछताछ में पहले दिन तो कोई खास जानकारी नहीं मिली, लेकिन दूसरे दिन बहुत से खुलासे हुए है।
वहीं इस मामले पर डीजीपी मुख्यालय लखनऊ की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। इस नोट के मुताबिक सीमा हैदर ने यूपी के सोनौली बॉर्डर से नहीं, बल्कि सिद्धार्थनगर के रूपनहडेही- खुनवा बॉर्डर से भारत में एंट्री की थी। इसके साथ ही सीमा ने बताया था कि सचिन से उसकी बात 2019 में शुरू हुई थी लेकिन इनकी पहली बार बात 2020 में हुई थी। वहीं इस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि नेपाल में न्यू विनायक होटल के कमरा नंबर 204 में सीमा हैदर और सचिन फर्जी नाम और पते के साथ रहे थे। इस होटल में रहने के लिए सीमा ने खुद को भारतीय और सचिन की पत्नी बताया था। इसी के साथ-साथ कई और भी जानकारियां मिली है। यह भी पता चला है कि सीमा ने भारत आने के लिए अपना नाम प्रीति बताया था और वो आत्मविश्वास के साथ अपने आप को भारतीय बता रही थी।