भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को गर्मी और लू से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की है। आयोग ने मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देशों का पालन करने का कहा है। आयोग ने कहा कि वृद्ध और विकलांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र भवन के भूतल पर स्थापित किए जाएं। मतदान केंद्रों पर प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होने चाहिए। इसके साथ ही पेयजल की स्थायी व्यवस्था हो और मतदान केंद्रों पर ‘पर्यावरण-अनुकूल’ डिस्पोजेबल ग्लास होने चाहिए।
आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदान दलों, मतदान एजेंटों, विकलांग, गर्भवती या वरिष्ठ नागरिकों के लिए टेबल, कुर्सियां, बेंचों और प्रकाश व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और विभिन्न सुविधाओं के लिए संकेतक भी लगे होने चाहिए।
आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता बूथ बनाने, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ-साथ दवाओं, मास्क, पट्टियों आदि वाली मेडिकल किट जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ ही प्रत्येक राजनीतिक दल को उनके और मतदाताओं के उपयोग के लिए ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशंस (ओआरएस) की आपूर्ति की जाएगी।