वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया।

सूर्यवंशी (14 वर्ष 32 दिन) ने मनीष पांडे (19 वर्ष 253 दिन), ऋषभ पंत (20 वर्ष 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 वर्ष 289 दिन) को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा।

यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक भी है, क्रिस गेल से पीछे, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक बनाया था, और किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है, जिसने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

जीटी के खिलाफ 210 रनों का पीछा करते हुए, सूर्यवंशी आक्रमण करने के लिए तैयार थे। उन्‍होंने अनुभवी इशांत शर्मा के ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ कुछ अतिरिक्त रन लेकर 28 रन बनाए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर दो छक्के व एक चौके के साथ 50 रन का मील का पत्थर हासिल किया।

इसके बाद उन्होंने जीटी डेब्यूटेंट करीम जनत पर तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाए और 10वें ओवर में कुल 11 छक्के लगाकर फील्डर्स को दर्शकों के बीच ला खड़ा किया। उनकी पारी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड होने के बाद 101 रन पर समाप्त हुई।

पिछले तीन चार महीने की मेहनत का फल आज मिला : वैभव सूर्यवंशी

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘बहुत अच्छा लग रहा है । यह तीन पारियों में आईपीएल में मेरा पहला शतक है । मैं पिछले तीन चार महीने के इसके लिये मेहनत कर रहा था जिसका फल मिला है ।’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं ।’’

यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ उनके साथ बल्लेबाजी करने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि वह काफी सकारात्मक रहते हैं और मुझे सलाह भी देते हैं । इससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है ।’’

सूर्यवंशी ने कहा , ‘‘आईपीएल में शतक लगाना सपने जैसा है ।’’

यह पूछने पर कि क्या उन्हें डर लगता है कि अब गेंदबाज उन्हें निशाना बनायेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं , कोई डर नहीं । मैं इस बारे में नहीं सोचता । बस खेलने पर फोकस रखता हूं ।’’

वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। यह रिकॉर्ड पहले प्रयास रे बर्मन (आरसीबी के लिए खेले) के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

पिछले साल, वैभव आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। 2024 सीज़न ने उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा।

27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र महज 12 साल और 284 दिन थी। अपने डेब्यू के दौरान, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दो महत्वपूर्ण अर्धशतकों का योगदान देते हुए भारत को एसीसी अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई।
 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights