डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज रविवार को मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम एक दिन में वेस्ट यूपी की 3 लोकसभाओं में जाकर जनसभा करेंगे। शामली, मेरठ और गाजियाबाद में सभा करने जाएंगे। रविवार को पहले शामली जाएंगे, जहां दोपहर 12.40 पर जे वैश्य इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से सड़क मार्ग से दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर मेरठ पहुंचेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, कुछ देर सर्किट हाउस में रुककर वे विक्टोरिया पार्क के लिए रवाना होंगे। मेरठ के विक्टोरिया भामाशाह पार्क में जनसभा होगी। यहां तीन बजकर 45 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। संबोधन के बाद निर्माणाधीन व विकासशील परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी प्रस्तावित है।
वहीं, शाम 5 बजे वे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास के कपिल अग्रवाल भी जनसभा में पहुंचेंगे।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल आदि ने भामाशाह पार्क पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राजयमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कमल दत्त शर्मा, महेश बाली आदि मौजूद रहे।