पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्र में भी मौसम ठिठुर गया है। शिवालिक की पहाड़ियों से सटे यूपी के शहर सहारनपुर समेत बिजनौर, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में तापमान काफी गिर गया है। कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने दस्तक दी है। इस बार कोहरे ने वेस्ट यूपी के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र के भी पूरी तरह से आगोश में ले लिया है।
दस दिन पहले कोहरे ने दस्तक दी थी लेकिन एक ही दिन में मौसम साफ हो गया था। अब एक बार फिर से घना कोहरा आया है। मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि इस बार कोहरा कम से कम दो दिन तक रहने वाला है। मंगलवार को सहारनपुर में विजिबिलटी कई स्थानों पर 100 मीटर तक ही रह गई। तापमान भी एक सप्ताह में पांच डिग्री तक गिर गया है। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक रिकार्ड किया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि ये तापमान और नीचे गिर सकता है। अधिकतम तापमान भी 29 डिग्री तक रह गया है। ऐसे में ठंड बढ़ना तय है और कड़ाके की ठंड का अहसास मौसम में ये बदलाव कराने वाला है। फिलहाल चिकित्सकों ने बच्चों और बूढ़ों के साथ-साथ सांस के रोगियों के विशेष एतियात बरतने की सलाह दी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights