छपरौली। कस्बे के वृहत् समाज सुधार इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री आशीष चंद्रमौलि के पत्र का डीआईओएस ने लिया संज्ञान। चुनाव अधिकारी के रूप में बालैनी के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा को किया नियुक्त।
बता दें कि, वृहत् समाज सुधार इंटर कॉलेज छपरौली के त्रि वार्षिक चुनाव गत जून में संपन्न हुए थे, किंतु उन्हें जिविनि द्वारा निरस्त कर दिया गया था, उक्त के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी वाद लंबित है। इसी बीच डीआईओएस ने चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं चुनाव अधिकारी ने चुनाव यथाशीघ्र व विधिवत् कराए जाने के लिए संबंधित से आवश्यक मतदाता सूची आदि के लिए पूर्व में बनाए गए चुनाव अधिकारी तथा बुढेडा के जवाहर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह सहित जिविनि को पत्र प्रेषित किए हैं।
इसबीच पता लगा है कि, हटाए गए चुनाव अधिकारी ने जिविनि के 20 सितम्बर के पत्र की विधिवत् प्राप्ति न होने की बात कहकर अपने हस्ताक्षर चुनाव अधिकारी के रूप में करते हुए कालेज में नोटिस बोर्ड कुछ चस्पा किया है, जिसपर एकपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराने का फैसला लिया है तथा उनकी कार्यवाही को जिविनि के आदेश की अवहेलना बताया है।