बतादें कि बदमाशों ने विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा पर बुद्धि विहार स्थित आवास के सामने गोली चलाई। लेकिन गोली नहीं लगी। वह बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मझोला पुलिस मौके का मुआयना कर जांच में जुट गई है।
बुद्धि विहार निवासी विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा (33) रविवार को सर्किट हाउस स्थित रिसोर्ट पर गए थे। शाम आठ बजे वह घर के सामने अपनी कार से नीचे उतर रहे थे। इस बीच दो बदमाशों ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले। बदमाशों ने गोली चलाई, लेकिन प्रदीप बाल-बाल बच गए। गोली जमीन में धंस गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ अर्पित कपूर और मझोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान प्रदीप ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है।
शनिवार को मझोला क्षेत्र में एक लकड़ी के ठेकेदार से विवाद हुआ था, लेकिन समझौता हो गया था। घटना करने वाले बदमाशों में एक युवक की उम्र 25 से 30 साल और दूसरे की 22 साल के आसपास होगी। दोनों जैकेट पहने हुए थे। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी जाएगी। पुलिस घटना की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीओ का कहना है कि इस मामले में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है