रियासी जिले के माहौर का युवक सऊदी अरब में काम कर रहा था। उसने सोशल साइट के माध्यम से एक युवती के साथ दोस्ती की और उसके बाद उसे गिफ्ट देने के बहाने जम्मू बुलाया जहां होटल में उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गहनता से की गई जांच के बाद पुलिस ने वापस सऊदी अरब लौट रहे आरोपी को दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
सूत्रों की माने तो लड़की भी शादीशुदा है और आरोपी भी शादीशुदा है। पीड़िता सांबा जिले की रहने वाली है उसका आरोप है कि रियासी के माहौर निवासी युवक मोहम्मद मंशा सऊदी अरब में काम करता था। उसने सोशल मीडिया पर पहले तो उसके साथ दोस्ती की। इसके बाद उसके साथ बातचीत होती रही। आरोपी ने उसे बताया कि वह जम्मू में आया है और उसके लिए एक गिफ्ट लाया है। जब युवती उसे गिफ्ट लेने आई तो ज्यूल में क्षेत्र में एक होटल में दोनों ठहरे जहां आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।