केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने अप्रैल के लिए अपने दवा संबंधी मासिक अलर्ट में कहा है कि विभिन्न कंपनियों के 60 दवा नमूने ‘‘मानक गुणवत्ता’’ पर खरे नहीं उतरे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने यह भी कहा कि राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 136 दवा नमूनों को मानक गुणवत्ता का नहीं पाया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के पोर्टल पर हर महीने नियमित विनियामक निगरानी गतिविधि के तहत ऐसी दवाओं की एक सूची प्रदर्शित की जाती है, जो मानक गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरते हैं।