भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि मैं नहीं जानता विनेश फोगाट कौन हैं और उन्होंने कौन सी पार्टी ज्वाइन की है। इस दौरान सुरेश रैना ने विनेश फोगाट के चुनाव प्रचार में जाने से भी इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि शादी के बाद रैना दूसरी बार अपनी ससुराल बामनौली गांव पहुंचे। यहां उन्होंने शेषनाग मंदिर में पत्नी प्रियांशु संग दर्शन और पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने रैना से विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने और हरियाणा में उनके पक्ष में प्रचार करने के बारे में सवाल पूछा।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा कि मुझे नहीं पता विनेश फोगाट कौन है, उन्होंने कौन सी पार्टी ज्वाइन की है, तो मैं प्रचार करने क्यों जाऊंगा। मैं यहां केवल मंदिर में दर्शन करने आया हूं। इस दौरान मीडिया ने रैना से पूछा कि कमेंटेटर से इतर उनकी आगे क्या भूमिका हो सकती है?
इस सवार के जवाब में सुरेश रैना ने कहा कि यह तो समय ही बताएगा, अभी वे कमेंटरी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है, जबकि कांग्रेस ने विनेश फोगाट के शामिल होने को बड़ी उपलब्धि बताया है।