विधान परिषद का शीतकालीन सत्र चल रहा है रोज हंगामे के साथ शुरू होता है, सत्र के दौरान गुंडा नियंत्रण विधेयक 2021 पर चर्चा हुई उसके बाद इसको पारित करने के लिए पक्ष और विपक्ष से जवाब माँगा गया। जिसमे हां कहने वालो की संख्या ज्यादा थी और ना कहने वालो की कम, तो विधेयक को पारित कर दिया गया लेकिन विपक्ष ने इसका विरोध जताया।
विधान परिषद में मंत्री धर्मपाल ने विभिन्न विधेयकों को रखा। इस दौरान सदन से पारित उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) विधेयक 2021 को राज्यपाल की अनुमति से वापस लेने की अनुमति संबंधी प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया, लेकिन सपा के नरेश उत्तम पटेल व अन्य सदस्यों ने कहा कि वे पहले ही इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन तब पास कर दिया गया। इसमें संशोधन क्या है? इसे बताया जाए। इस बात को लेकर उन्होंने विरोध जताया।