यूपी विधानसभा मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान संबधित विभाग के मंत्री सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। सदन में किसानों से जुड़े मुद्दे सहित अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न लिए गए हैं। सदन में विपक्ष की ओर से नल जल की योजना के बाद सड़कों का निर्माण नहीं होने का मामला प्रश्नकाल में उठा, तो जवाब देत हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आग-बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि आरोप सही साबित कर दो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
दरअसल समाजवादी पार्टी की ओर से पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क का काम नहीं होने की बात कही गई। साथ ही, कांट्रैक्टर को पूरा पेमेंट करने का आरोप लगाया गया। इस मामले पर जब मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जवाब देते हुए कहा कि कहा कि बिना सड़क के पक्कीकरण के किसी भी कांट्रैक्टर को पूरा पेमेंट नहीं किया गया है। इसी पर विपक्ष की ओर से कुछ सदस्यों ने कहा कि मंत्री झूठ बोल रहे हैं। झूठ शब्द सुनते ही मंत्री गुस्सा में आ गए और उन्होंने कहा कि आप झूठ साबित कर दो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
इसके बाद विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। स्पीकर ने कहा कि बिना सबूत के विधानसभा में झूठ का आरोप नहीं लगा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से नल जल योजना का काम हो रहा है। सदन में मैं यह दावे से कह सकता हूं कि अगर तीन महीने के अंदर कांट्रैक्टर द्वारा रोड का पक्कीकरण नहीं किया जाता है तो उसका फाइनल पेमेंट रोक दिया जाता है।